पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/८७

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

.. . चतुर्वेदीकोष | ८७ इन्द्रभेषंज, सोंठ । शुण्ठी । प्रति पाद में इन्द्रवंशा, ( स्त्री. ) जिसके बारह अक्षर हों - वह छन्द | इन्द्रवज्रा, ( स्त्री. ) ग्यारह अक्षरों के पाद वाला छन्दविशेष | a इन्द्रशत्रु, (पुं.) वृत्रासुर । इन्द्राणी (स्त्री.) राची । सिन्धुवार वृक्ष । बड़ी इलायची । षोडशमातृकाओं में से प्रथम माता १ लता विशेष इन्द्रायुध, (न. ) वज्र | इन्द्रधनुष । इन्द्रिय, (न. ) ईश्वर प्रणीत ज्ञान और कर्म के साधन अर्थात् हाथ पैर क नाक आदि । इन्द्रियार्थ, (पुं.) इन्द्रियों के विषय | यथा - शब्द, स्पर्श, रूप, रस, और • गन्ध । इन्द्रियायतन, ( न. ) शरीर । इन्ध (क्रि. ) जलना । चमकना । श्राग का जलना । n इन्धन, (न. ) लकड़ी । इन्धन । इभ, ( पुं. ) हाथी | निर्भीक । शक्ति | नौकर | अधीनस्थ आठ की गिनती बड़ी पीपल गज- इभकणा 6 स्त्री. पिप्पली इभनिमिलिका, ( स्त्री. ) वनस्पति विशेष जिसके सेवन से हाथी भी सो जाय । भाङ्ग | विजया बूटी | इभपालक, (पुं. ) हस्तिपक फीलवान | महावत । इभपोटा, (स्त्री. ) युवा हथिनी | इभपोतः, ( पुं. ) हाथी का बच्चा ● इभमाचल, ( पुं० ) । शेर | केशरी इभया, ( स्त्री. ) स्वर्णक्षीरी । इभ्य, (त्रि.) बड़ा धनी । धनवान् । मालिक | इभ्या (स्त्री.) हथिनी | हस्तिनी । इभ्यक ( पुं. ) धनी इयत, (त्रि.) इतना । एतावत् | इयत्ता, ( स्त्री. ) सीमा । माप । गिनती । इरम्मद, (पुं.) बिजली | वज्राग्नि | समुद्र की आग । बड़वानल | इरा, (स्त्री.) धरती। भूमि । वाणी । सुरा । मद्य । जल । अन्न। कश्यप की स्त्री । इरावती, (स्त्री.) एक नदी का नाम । यह नदी पञ्जाब में है और इसका प्रसिद्ध नाम रावी है। दुर्ग + इरिण, (न. ) ऊसर भूमि । आश्रयशून्य | सूना। इरेश, (पुं.) वरुण । बृहस्पति । राजा | विष्णु । इर्वारु - लु, ( स्त्री. ) कर्कटी । श्रालू । इलू, (क्रि. ) धोना | फेंकना इलविला, ( स्त्री. ) कुबेरजननी । पुलस्त्य की स्त्री | माता का नाम इलविला होने से कुबेर का नाम ऐलबिल है। इला, ( स्त्री. ) भूमि | पृथिवी | गौ । वाणीं जम्बूद्वीप के नव वर्षों में से एक । वैवस्वत मैनु की कन्या। बुध की स्त्री इलावृत, (न. ) जम्बूद्वीप के नव वर्षों में से एक चार सीमा वाला देश जगत् नव खण्डों में से एक के इली, (स्त्री.) छोटा खन्न । छुरी । करकालिंक | इलीविलः, (पुं.) एक दैत्य जिसे इन्द्र ने परास्त किया था । इल्वल, (पुं. ) अति चञ्चल एक प्रकार का मच्छ । एक दैत्य जो अगस्त्य द्वारा मारा गया था। इव्, (क्रि. ) फैलना । (अव्य.) जैसा | थोड़ा मनों । बराबरी। थोड़ा | वाक्यालङ्कार | इषू, (क्रि. ) चाहना | पसन्द करना | चुनना | माँगना। प्रार्थना करना। सरकना । जाना । इष, ( पुं. ) आश्विन मास । जिस मास में जय की इच्छा करने वाले यात्रा करते हैं । इषु, ( पुं. ) बाण । तीर । पाँच की. संख्या ।