पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/८६

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

तुर्वेदकोष ८६ और काम मोक्ष का उपदेश प्राचीन कथानकों से युक्त हो । पुरावृत्तान्त का प्रका• शक । संस्कृत में पुराने इतिहास ग्रन्थ दो ही हैं। अर्थात् महाभारत और वाल्मीकीय रामायण | इत्थम्, ([अव्य.) इस तरह । इस प्रकार | ऐसे । इत्यशालः, (.पं.) ज्योतिष में वर्षफल के तीसरे योग का नाम । । अपने इत्वर, (त्रि.) निष्ठुर कर्म करने वाला । क्रूर कर्म्म | नीच | पथिक । बटोही । इल्वरी, ( स्त्री. ) अभिसारिका प्रणयी द्वारा निश्चित स्थान पर अपने भरायी से जो मिलने जाय । व्यभि चारिणी । कुलटा स्त्री | इत्य, (त्रि.) प्राप्य । पहुँचने के योग्य | जाने योग्य | इद्, (क्रि. ) ऐश्वर्य होना । इदम्, (त्रि.) किसी ऐसी वस्तु को बतलाने बाला। जो कहने वाले के समीप हो । यह यहाँ । इदानीम् ( अव्य. ) सम्प्रति । अब । इस समय । अभी । इद्ध, (न. ) धूप घाम । आतप । दीति | प्रकाश । आश्चर्य | बूढ़ा । निर्मल | साफ़ | इध्म, (न.) समिघ् । समिधा । काष्ठ । लकड़ी | इनः, ( पुं. ) योग्य | सुदृढ़ | बलवान् । साहसी । प्रतापी । सूर्य | प्रभु | नृप विशेष | राजा । इनक्षति, (क्रि. ) पहुँचने का यत्न करना | पाने की चेष्टा करना । इन्दिरा ( स्त्री. ) लक्ष्मी कमला | धन की अधिष्ठात्री देवी | विष्णु की स्त्री | इन्दिवर, (न. ) लक्ष्मी का प्रिय | नीलो- पल । नीला कमल । इन्दीबर | इन्दु (पुं. ) चन्द्रमा । मृगशिर नक्षत्र | एक संख्या कपूर | चाँदनी से पृथिवी को गीला करने वाला इन्दुकलिका, ( स्त्री. ) केतकी ।" निवाड़ी केवड़े का फूल । इन्दुकान्त, ( पुं. ) चन्द्रकान्तमणि | यह मणि चन्द्रमा के सामने पिघलती है। इन्दुजनक, (पुं.) चाँद को पैदा करने वाला समुद्र । अत्रिऋषि । ( इनके नेत्र से भी चन्द्र की उत्पत्ति किसी कल्प में होती है) । इन्दुजा, ( स्त्री. ) चन्द्र से निकली नर्मदा नदी । चाँदनी । इन्दुपुत्र, ( पुं. ) चन्द्रपुत्र अर्थात् बुध । इन्दुभृत् (पुं. ) शिव । शङ्कर । महादेव । इन्दुमती, ( स्त्री. ) पूर्णिमा | राजा अज की स्त्री । इन्दुरत्न, ( न. ) मुक्ता । मोती । इन्दुलेखा, ( स्त्री. ) | चाँद की कला | सोमलता | अमृतलता । इन्दुवासर, (सं.) चन्द्रमा का वार | सोमवार । इन्द्र (पुं.) देवताओं का स्वामी परमेश्वर । ज्येष्ठा नक्षत्र । द्वादश सूर्य्यो में से एक | चौदई की संख्या | इन्द्रक, (न. ) सभाभवन । कमेटी घर । इन्द्रकील, (पुं. ) मन्दर पर्वत इन्द्रगोप, (पुं. ) पटनीजना वर्षाती लाल रङ्ग का कीड़ा | इन्द्रजालिक, ( त्रि. ) मदारी। जादूगर | छलिया । V इन्द्रजित्, ( पुं. ) इन्द्र को जीतनेवाला । मेघनाद | रावण का पुत्र | इन्द्रधनुष ( न.) सूर्य की किरणें जो धनुषाकार बादलों पर पड़ कर विचित्र रह धारण करती हैं। इन्द्रनील (पुं.) मरकत माये | नीलम | इन्द्रनेत्र, (न. ) एक हजार की गिनती । इन्द्रपर्वत, ( पुं. ) महेन्द्र पर्वत । इन्द्रपुरोहित, ( पुं. ) बृहस्पति । इन्द्रप्रस्थ, (न. ) दिल्ली नगर ।