पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/८५

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

चतुर्वेदीकोष । ८५ इक्षुमती; (स्त्री. ) गन्ने जैसे रसवाली | एक • नदी का नाम । इक्षुमेह, (पुं. ) मधुमेह रोग । इक्षुर, (पुं.) तालमखाना । कोकिल वृक्ष । इक्षुसार, (पुं.) गुड़ | गन्ने का सत्व | इक्ष्वाकु (पुं. ) कटुतुम्बी । वैवस्वत मनु का बेश सूर्यवंश का प्रथम राजा । इक्ष्वालिका, (स्त्री.) काँस | काही । इखूं, (कि. ) जाना । डोलना । इग, (क्रि.) जाना । हिलना । डोलना । इङ्ग, (कि. ) पढ़ना। अद्भुत इङ्गः, (पुं. ) सङ्केत | ज्ञान | इङ्गित, (न. ) सङ्केत | मन के भाव को प्रकाश करने वाली शारीरिक क्रिया | मनोभिप्राय | श्राशय । इशारा | इङ्गः, ( पं. ) एक प्रकार का रोग | इङ्गुद:-दी, (पुं. स्त्री.) इङ्गुलः हिंगोट । तापस- तरु | तपस्वियों का वृक्ष, आहार में इसका फल काम आता है। इचिकिलः, ( पुं. ) कच्चा तालाब । कीचड़ | इच्छा, (स्त्री..) अभिलाष । सुख और उसका साधन । आत्मा का धर्म । चाह । इच्छुकः, (पुं. ) वृक्ष विशेष । इच्छलः, (पुं.) छोटा वृक्ष जो जल के समीप उगता है । हिज्जल ।' इज्य, (पुं.) बृहस्पति । सुरगुरु | नारायण । परमात्मा । पूज्य इज्या, ( स्त्री. ) यज्ञ | दान । मिलन । प्रतिमा । गौ | कुटिनी | भेंट पुरस्कार | इंञ्चाक, (पुं. ) जलवृश्चिक | पनबीधी । इट्, (क्रि.) जाना । इट:, (पुं. ) एक प्रकार की घास । चटाई । इट्चरः, ( पुं. ) साँड़ या. हिरन जो स्वतंत्र छोड़ दिया जाय । इड्, (स्त्री.) (वैदिक प्रयोग ) इल्, बलि । प्रार्थना | धाराप्रवाह वकृता । पृथिवी | भोजन सामग्री वर्षा ऋतु । पच. प्रयोगों में से इति तीसरा प्रयोग ( इडोजयति ) प्रजा । इडस्पति, (पुं.) विष्णु का नाम । इडः, (पुं.) अग्नि का नाम । इडाला, ( स्त्री. ) पृथिवी । वाणी । बलिप्रदान | गौ । स्वर्ग । बुध की पत्नी । शरीर के दहिने भाग की टेढ़ी नाड़ी । एक देवी । मनु की पुत्री । इसका दूसरा नाम मैत्रावारुणी भी है । इसीके गर्भ से पुरूरवा का जन्म हुआ था। दुर्गा का नाम । इडाचिका, (स्त्री.) बर्र । बरैया । इडिका, (स्त्री.) धरती । पृथिवी । इग्रू, (क्रि. 3 जाना । इत, (त्रि.) गया । स्मरण किया हुआ । गत प्राप्त । इतर, (त्रि.) नीच | पामर | निम्न श्रेणी का | दूसरा | भिन्न । इतरथा, ( श्रव्य. ) अन्यथा । अन्य रीति से । और तरह से । और प्रकार से । इतरेतर, (त्रि. ) अन्योन्य । परस्पर आपस में। इतस्, (अव्य. ) यहाँ से । मुझ से । यहाँ । इस ओर इधर इसमें | अबसे । इतरेद्यः, दूसरे दिन । अन्य दिवस | इतस्ततः, ( श्रव्य ) इधर उधर । इसमें उसमें इति, ( अव्य. ) समाप्ति । हेतु । निदर्शन | निकटता । मत । प्रत्यक्ष अवधारण । व्यवस्था | मान । परामर्श | शब्द के यथार्थ रूप को प्रकट करने वाला। वाक्य के अर्थ का प्रकाशक । इतिकर्त्तव्यता, ( स्त्री. ) अवश्य करने योग्य काम करने का क्रम। जिसके अनुसार एक काम के अनन्तर दूसरा काम किया जाय । इतिमध्ये, (अन्य ) इतने में । इतिह, ( श्रव्य. ) उपदेशपरम्परा । देर से सुना जाने वाला उपदेश सुना सुनाया अच्छा वचन | इतिहास, (पुं॰ ) ग्रन्थ जिसमें धर्मं अर्थ.