पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/८३

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

शास श्रङ्ग, (न.) अभिनिवेश | एक बात का इठ । भोग की अभिलाषा । कोई काम करने का अभिमान । बचाना । सङ्ग । प्रासत्ति, ( स्त्री.. संसर्ग । मेल । लाभ । समीप । न्यायशास्त्र में दो अन्वय योग्य | दोनों पदार्थों को बिना फरक बोलना । आसन, ( न.) उपवेशन | बैठना । (सं.) चौकी | हाथी का स्कन्ध | राजाओं के : गुणों में से एक, शत्रु 1 आराम करना । जीरक का पेड़ | आसन्न, (त्रि. ) समीपस्थ निकट का | उपस्थित । आसव, (पुं. ) हर प्रकार की मदिरा । अपक इक्षु रस । आसादन, (न. ) रख देना । आक्रमण करना | मिलना 1 सम्मुख जाना । पाना | पूर्ण करना । चतुर्वेदीकोष । ८३ आसार, (पुं.) घमाघम बरसना । मूसल धार वर्षा । फैलना । सेनाओं का चारों ओर फैलना मित्र का बल । आंसुति, ( स्त्री. ) मद्य निकालना । प्रसव | उत्तेजन | आसुर, (पुं.) असुर सम्बन्धी । दैत्य । यज्ञ न करने वाला। आठ प्रकार के विवाहों में से एक प्रकार का विवाह, जिसमें वर कन्या पिता वा उसके सम्बन्धियों को धन दे कर, वधू लेता है + आसुरिः, ( पुं. ) कपिल के एक शिष्य ' का नाम । आसेव, (क्रि. ) अभ्यास करना । प्रसन्नता में मग्न होना । आसेचन (त्रि. ) छिड़काव । सींचना । जहाँ मन न लगे। बहुत सुन्दर दर्शन । आसेध, (पुं.) राजाज्ञा से अन्यत्र जाने का निषेध | बन्दी | आसेवा (स्त्री. ) अभिलाषा सहित किसी कार्य को वारंवार करने की प्रवृत्ति | किसी आस्फो कार्य को वारंवार करना । वारंवार अच्छे प्रकार सेवा करना । आस्कन्दन, (न. ) अनादर करना । आक्रमण करना। चढ़ना। गाली देना । घोड़े की चाल । युद्ध+ स्तर (पं.) विधौना । हाथी की पीठ की भूल । आस्तिक, ( त्रि. ) जो परलोक को मानता हो । जो वेदशास्त्र और ईश्वर को माने । पवित्र 1 सच्चा 1 एक धुनि का नाम, देखो आस्तीक शब्द । आस्तीक, (पुं. ) जरत्कारु ऋषि के पुत्र का नाम जिसने जनमेजय का सर्पयज्ञ बन्द करवा कर नामों की रक्षा की थी 1 आस्तिक ऋषि । आस्तीर्ण, ( त्रि. ) फैला हुआ | विस्तीर्ण । आस्था ( स्त्री. ) ध्यान | आदर आशा सहारा । विश्वास । भरोसा । स्थिति । यत । स्थान, (न. ) जहाँ बैठते हैं । सभा । सहारा । चढ़ना । यल | विश्राम स्थान | आस्थित, (त्रि.) निवास किया 1 ठहरा | रहा। चढ़ा पहुँचा | मान गया ! बड़े यत्व से किसी काम में संलग्न होना घिरा हुआ | फैला हुआ । आस्पद, (न. ) स्थान | जगह । आधार | प्रतिष्ठा । पद । स्थान। कृत्य । काम । प्रभुत्व | बड़प्पन | कमरा लग्न से, दसवाँ स्थान | स्पर्धा, ( स्त्री. ' प्रतिद्वन्द्वता | ईर्ष्या | बदाबदी । होड़ाहोड़ी | ● आस्फालन, (न.) रगड़ना । मलना । चलना. दबाना | पछाड़ना | गर्व | अभिमान | स्फुजित, ( पुं. ) शुक्र ग्रह का नाम | फोट, (पुं. ) मदार का पेड़ । ताल मारना या ठोंकना । पहलवानों का भुजाओं पर ताल ठोंकना । ताल । कम्पन | नलमलिका का वृक्ष | ●