पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/३४

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

अनु . चतुर्वेदकोष | ३३ अनुयायी, (त्रि. ) अनुचर सदृश पश्चात् गमन करनेवाला । अनुयुक्तः, ( पुं. ) वेतन लेकर पढ़ानेवाला । अनुयोग, (पुं. ) प्रश्न पूछना | अनुयोगकृत् (पुं.) आचार्य | अनुरक्तः, (त्रि.) अनुरागी | अनुकूल अनुराग, (पुं. ) अत्यन्त प्रीति । परस्पर प्रेम । अनुरागी, (त्रि. ) अनुर । प्रीतियुक्त । • अनुराधा, ( स्त्री. ) सत्रहवां नक्षत्र | अनुरुद्धः, (त्रि.) रोकागया निबद्ध । ( अनुरूपम्, (.) समान । सदृश | योग्य | जैसे का तैसा । अनुरोध ( पुं. ) अनुवृत्ति | अनुवर्तन | अनुसरण पीछा करना । श्राराध्य का इष्ट सम्पादन करना । अनुलाप, ( पं. ) बारबार बात करना । बार •यार बोलना । अनुलिसः, (त्रि. ) कृतानुलेप | लेप लगाया हुआ। अनुलेप, (पुं.) लेप | चन्दन आदि । अनुलेपनम् (न.) चन्दन आदि शरीर में गन्धद्रव्य आदि का लगाना । अनुलोम, ( पुं. ) कमिक । यथाक्रम | क्रमा- नुसार । अनुलोमज, ( पं . ) ऊंचे वर्ण के रस से निकृष्ट वर्ण की स्त्री के गर्भ से उत्पन्न पुत्र | अनुवर्तनम् (न.) स्वामी आदि बड़ों की इच्छा को पूर्ण करना। अनुकूलताचरण । अनुवर्तित, (त्रि. ) सेवित | आराधित । पूजित | अनुवर्ती, (त्रि.) अनुकूल अनुवर्तन करने वाला । आज्ञाकारी । अनुवाक ( पुं. ) नहीं गाने योग्य | ऋग्विशेष | ऋग्यजुः समूह | अनुवाक्या, ( स्त्री. ) देवता के आवाहन करने का मन्त्र विशेष । जिसका ज्ञान प्रशास्ता करता है | अनुवातः, ( पुं. ) वायुविशेष | जो शिष्य की ओर से गुरु की और वायु आ कहा जाता है। " अनुवात 39 अनुवादः, ( पुं. ) जानी हुई बात को कहना | हुई बात को कहना । अन्य प्रमाणों से जानी हुई बात को शब्दों से प्रकाशित करना । अनुवांस, (पुं. ) सुगन्ध | सौरभ | अनुवासन, (न. ) धूप आदि से सुगन्धित करना । अनुविद्ध, (त्रि.) खचित | जड़ा हुआ | पिरोया गया । अनुवृत्तः, (त्रि.) प्रविष्ट । व्याप्त | पालित श्रनुवृत्ति, ( स्त्री. ) लगातार पीछा करने वाला । धनुरोध सेवा। दूसरे की इच्छा पर निर्भर रहना। अनुकूलता व्याकरण में पहले सूत्र के पद को धागे के सूत्र में लेजाना। अनुवजनम् (न. ) घर आये हुए शिष्टों के जाने के समय कुछ दूर तक उनको पहुँचाने के लिये जाना। शिष्टाचार विशेष | अनुव्रज्या, ( स्त्री. ) अनुगमन करना | अनुव्रजन | अनुशयः, ( पुं. ) द्वेष | पश्चाताप शास्त्रोक कर्म विशेष । भारी वैर । अनुशयी, (त्रि. ) पश्चात्तापी | पछतावा करनेवाला । T. अनुशरः, ( पुं. ) राक्षस | अनुशायी, (पुं.) जीव । अनुशासनम्, ( ) शासन । श्राज्ञा । उपदेश | व्युत्पत्ति करना | अनुशासित, ( त्रि. ) अनुशिष्ट | अनुशिक्षित | सिखाया हुआ | अनुशासिता, ( त्रि) नियन्ता | नियमन करनेवाला । अनुशिष्टः, (त्रि. ) ज्ञापित | अनुमत | शिक्षित |