पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/३२

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

/* अनु चतुर्वेदकोष | ३१ • हुआ है वह रूपज्ञान ही उस पदार्थ का अनुगमक है । अनुगमन, (न. ) पश्चादूगमन | सहगमन | सहमरण | पति के साथ सती होना । अनुगवीनः, (पुं. ) गोप | गोपाल | ग्वाला | अनुगामी, (त्रि.) अनुवर्ती। पश्चागमनशील | अनुगुण, (त्रि. ) अनुकूल | अनुगत | अपने मत के अनुकूल । । अनुग्रहः, (पुं.) प्रसन्नता । प्रसन्न हो कर मनोरथ की पूर्ति करना इष्टसम्पादन करने की इच्छा | दुःख दूर करक इष्टसाधन करना | तारा । नक्षत्र | अनुग्राहकः, (त्रि.) समर्थक अनुग्रह करने वाला । अनुचर, (त्रि. ) सहाय । दास । सेवक । अनुचिन्तनम्, (न.) अनुध्यान | उत्कण्ठा- पूर्वक स्मरण | अनुजः, (पुं.) पीछे उत्पन्न हुआ सहोदर भाई । छोटा भाई | प्रपौण्डरीक नामक सुगन्धिद्रव्य | अनुजन्मा, (पुं. ) छोटा भाई । अनुजा ( श्री. ) जिसकी रक्षा क्ली गयी हो । छोटी बहिन | अनुजिघृक्षा, (सी.) अनुग्रह करने की इच्छा | अनुवी (पु.) सेवक || नृत्य | नौकर | अनुशा, ( स्त्री. ) अनुमति । श्राज्ञा देना । अनुज्ञातः, (त्रि. ) अनुमत । श्राज्ञप्त । अनुतर्ष:, (न. ) मद्य पीने का पात्र | कटोरा या प्याला मद्यपान | पीने की इच्छा अभिलाष | अनुताप, (पुं. ) पश्चात्ताप कर्म करने के अनन्तर दुःख | अनुत्तमः, (न. ) जिससे उत्तम और न हो । श्रेष्ठ उत्तम । मुख्य | ईश्वर उत्तम नहीं। थम | नीच | निकृष्ट । अनुत्तरः, (त्रि. ) श्रेष्ठ | देने का प्रभाव । दक्षिण स्थिर | अनतिशय । निरुत्तर । उत्तर दिशा श्रधम । अनु अनुदात्तः, ( पुं. ) स्वरविशेष | उदात्तस्वर से भिन्नस्वर | नु सूर्योदय के (पुं.) कालविशेष पहले का काल । ब्राह्ममुहूर्त | अनुयात, (त्रि. ) प्रतिबन्ध की निवृत्ति | प्रतिघातरहित । अनुश्रुतः, ( त्रि. ) धावित । दौड़ाया हुआ | अनुगत । अनुगामी । ( न. ) तालविशेष | मात्रा का चौथा भाग अनुद्विग्नमनाः, (त्रि.) स्वरथचित्त । जिसका मन उद्विग्न न हो । अनुद्वेगकरः, (त्रि.) किसी को दुःख न पहुँचाने वाला | अनुधावन, ( न. ) पीछे दौड़ना अनु सन्धान करना । किसी की टोह लगाना । अनुध्यानम्, (न.) अनुचिन्तन | अनुग्रह | आसक्ति । बार बार सोचना । कृपा करना । एक बात में लग जाना । किसी विषय में तत्पर रहना । अनुनय, (पुं. ) विनय | प्रणिपात । सान्त्वन । प्रार्थना | अनुनासिक, (पुं. ) मुख सहित नासिका से उच्चरित होने वाले वर्ण । अनुय, (त्रि.) अनुनय करने योग्य | अनुन्नः, (त्रि.) कटा हुआ नहीं । विद्ध | अनुपकारी, (त्रि.) उपकार न करने वाला । अपकारी । प्रत्युपकार करने में असमर्थ । न. ) अनुगत | पश्चाद्गमन करने वाला । अनुपदी, (त्रि.) अन्वेष्टा | ढूँढ़ने वाला। पैरों के चिह्न के सहारे ढूँढ़ने वाला । अनुपर्दाना, (खी. ) खट्टाऊँ विशेष | अनुपद, पतिः, (सी.) । असंगति | युक्ति का अभाव । अनुपम, (त्रि. ) उत्तम । अतुलनीय । जिसकी उपमा न हो । अनुपमा, (स्त्री.) कुमुद नामक दिग्गज की हथिनी |