पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/१३०

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

कुन्त चतुर्वेदीकोष । १३० छोटा जानवर कीट नविशेष | भल | गवेधुका धान्य | सहन । क्रोध | प्रेम । कुन्तलः, ( पुं. ) केश | पीने का पात्र | हाथ । देशविशेष | हल । जौ । गन्धद्रव्य | कुन्ति, ( पुं.) देशविशेष । राजा ऋथ के पुत्र का नाम । कुन्ती, ( स्त्री.) शूरसेन राजा की औौरसी पुत्री जिसका नाम पृथा था, और कुन्तिभोज ने उसे निज सन्तान की तरह ग्रहण किया । पाण्डु की पटरानी | कुन्थ्, (क्रि. ) घायल करना । पीड़ित होना ।

कुन्द, (पुं. ) फूलदार एक वृक्ष । कुन्दरू नामक गन्धद्रव्य | विष्णु भगवार का नाम । कुबेर के नौ धनागारों में से एक । नौ की संख्या | कमल । खराद । भूमियंत्र | करवीर वृक्ष | कुन्दमः, ( पुं. ) बिल्ली । कुन्दरः, ( पुं. ) विष्णु का नाम । तृण या घासविशेष | कुन्दुः, ( पुं. ) चूहा | घूँस कुप्, (क्रि.) कुद्ध होना । कुपित होना | उजे- जित होना । आन्दोलित होना । चमकना | बोलना । कुपाणि, (त्रि. ) टेढ़े हाथ वाला । कुपिन्द, ( पुं. ) ताँत । जुलाहा । कुपिनिन्, (पं.) मलवा । धीमर । कुपिनी, ( स्त्री. ) एक प्रकार का छोटा जाल जिससे छोटी मछलियाँ पकड़ी जाती हैं। कुपूच, (त्रि.) दुष्टाचरण वाला । बुरे चाल- चलन वाला | नीच । अकुलीन । घृणित | कुप्य, (न.) उपधातु । जस्ता धातु । चाँदी और सोने को छोड़ कर कोई धातु । कुबेरः, ( पुं. ) यवराज । मूर्ख । बुरे शरीर वाला । कुब्जः, ( पुं. ) थोड़ी कोमलता वाला । कुबड़ा | तलवार । अपामार्ग कुत्र, (पुं. त्रि. ) वन | हवनकुण्ड | छल्ला । बाली । सूत । छकड़ा । गाड़ी । कुम्भ कुभृत् (पुं ) पहाड़ | राजा । कुमारः, ( पुं. ) बालक । जिसकी उम्र पाँच वर्ष के नीचे हो । युवराज । कार्तिकेय, जो युद्ध के अधिष्ठाता देवता हैं। अग्नि । तोता । ब्रह्मचारी । सिन्धुनद वरुण वृक्ष । कुमारकः, (पुं. ) बालक । आँख की पुतली | कुमारिका, कुमारी, ( स्त्री. ) दस से बारह वर्ष की अविवाहिता कन्या । अविवाहिता लड़की । कारी लड़की । दुर्गा । कई एक पौधों के नाम । सीता । बड़ी इलायची । भारतवर्ष की दक्षिणी अन्तिम सीमा पर स्थित अन्तरीप | श्यामा पक्षी । नव- मल्लिका । घृतंकुमारी । नदीविशेष | वरुण का फूल | कुमुद, (पुं. ) अकृपालु । अमित्र | लालची । कुमुदनी का सफेद फूल | कैरव | कल्हार | वारनभेद | दैत्यविशेष | . कुमुदिनी, ( स्त्री. ) कमलसमूह | तड़ाग जिसमें कमलों की बहुतायत हो । कुमुदलता । कुमुद - नाथ- पति-बन्धु-बान्धव-सुहृद- नायक, (पुं. ) चन्द्रमा । कपूर | कुमोदक, ( पुं. ) विष्णु का नाम । कुम्बः, (पुं.) स्त्रियों के सिर पर ओढ़े जाने वाला वस्त्रविशेष । लाठी अथवा डण्डे का ऊपरी भाग । मोटे कपड़े की कुर्ती | यज्ञकुण्ड के चारो ओर का अहाता । कुम्भः, ( पुं. ) घड़ा | हाथी के माथे पर के मांसपिण्ड हृदय का रोग | कुम्भकर्ण का पुत्र । वेश्यापति । प्राणायाम का एक श्रङ्ग जिसमें स्वाँस रोकी जाती है । चौसठ सेर की तौल । ज्योतिषमतानुसार ग्यारहवीं राशि | गुग्गुल | कुम्भक, (पुं.) प्राणायाम का अङ्गविशेष | कुम्भकर्ण, ( पुं. ) घड़े के समान कान वाला । रावण का छोट भाई ।