सामग्री पर जाएँ

पृष्ठम्:वैशेषिकदर्शनम्.djvu/३२

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति
३०
'वैशेषिक-दर्शन ।

वैशेषिक दर्शन

रूपों का प (सांझा कार्य है) ।

उपा०-वस्त्र का रूप मारे तन्तुरूपों का एक सांझा कार्य होता है। इसी प्रकार रस गन्ध आदि ।

गुरुत्व प्रयत संयोगाना मुत्क्षेपणम् ॥२९॥

गुरुत्व, प्रयत्र और संयोग का उत्क्षेपण (साँझा कार्य है) ।

व्या०-ऊपर फेंकने में ये कारण हुआ करते हैं-फंक्री जाने वाली वस्तु का गुरुत्व, फेंकने वाळे का प्रयपत्र, और हाथ का सैयोग । सो उत्क्षेपण इन तीनों का सांझा कार्य है । इसी प्रकार अवक्षेपणादि ।

संयोग विभागाश्च कर्मणाम् ॥३०॥

संयोग और विभाग कमों के (सांझे कार्य हैं) ।

व्या०-एक ही कर्म पूर्व देश से विभाग और उत्तरं देशा से संयोग उत्पन्न करता है ।

कारण सामान्ये द्रव्य कर्मणां कर्मकारण मुक्तम्॥३१॥

फारण सामान्य में द्रष्य और कर्मो का कर्म भकारण कहा है ।

ध्या०-पूर्व कारण सामान्यमकरण-(सू० १८) में कर्म को द्रष्प और कर्म का अकारण कह चुके हैं (देखो सू० २१, २४) इसलिए कर्म केवळ गुणों का ही कारण होता है ॥

प्रथम अध्याय, द्वितीय आाद्विक ।

स•-पहळे आन्द्रिफमें कार्यफारणमाय से द्रव्यगुणकर्म का साधम्ये धेघग्यै दिखलाया है, जय उस कार्यकारणभाव के नियम दिखाते -

कारण के अभाव से फार्क का भभाव (दोता है) ।