पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/२१०

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

नरे चतुर्वेदीकोष । २११ नरेश, (पुं. ) राजा | नराधिप । नरोत्तम, (पुं.) राजा । वैरागी । पुरुषोत्तम । नर्तक, (पुं.) चारण | कत्थक । नचैया | नर्त्तन, ( न. ) नाच | नई, (क्रि. ) शब्द करना । , नर्मद, (पुं.) विदूषक । मसखरा । ( T ) नदी विशेष | नमन्, ( न. ) परिहास । क्रीड़ा । नववस्त्र, (न. ) नया कपड़ा जो पहली बार ही पहना गया हो। नवशायक, ( पुं. ) माली, तेली, नाई आदि जातियाँ | द्रव्य | नलिनीखण्ड, ( न. ) कमलिनियों का समूह | नल्व, (पुं.) एक नाप जो चार सौ हाथ का होता है। नव, (पुं.) नूतन | नया स्तव | प्रशंसा | नवग्रह, (पुं. ) सूर्य्य आदि नौ ग्रह | नवति, ( स्त्री. ) नव्वे की संख्या । नवदल, (न. ) नया पत्ता 1 कमल की कर्णिका के पास का पत्ता नवदुर्गा, (स्त्री.) शैलपुत्री आदि नौ दुर्गाओं की प्रतिमायें । नवद्वारपुर, (न. ) नौ द्वार वाला पुर । शरीर । देह । नवधा, (अव्य. ) नौ प्रकार । नवधातु, (पुं.) सोना आदि नौ धातु । नवन्, (त्रि.) नौ की संख्या । नवनीत, (न. ) नया निकाला गया । मक्खन । नवमलिका, (स्त्री.) बहुत फूलों वाला वृक्ष । नवम, (त्रि. ) नवाँ | नवमी । नवरत्न, (न.) नौरनों का मेल । विक्रमादित्य की सभा के प्रसिद्ध नौ पण्डित | नवरात्र, (न.) नौ रातें । आश्विन तथा चैत्र शुक्ला १दा से हमी तक । नवश्राद्ध, (न. ) एकादशा श्राद्ध | ग्यारहवें दिन करने योग्य श्राद्ध नवसूतिका, ( स्त्री. ) नई व्याई गाय | नवान्न, ( नं. ) नया नाज या नये अनाज के आने का समय । नलकिनी, ( स्त्री. ) जवा | लात | नलकूबर, (पुं. ) कुबेरपुत्र जिसका शापोद्धार नवीन, (त्रि. ) नूतन | नया श्रीकृष्ण ने किया था | नलिका, (स्त्री.) नाड़ी । नाली सुगन्धि नवोदक, (न.) नया पानी या नया पानी. बरसने का समय | नवोद्घृत, (न. ) ताजा मक्खन | जव्य, (त्रि.) नूतन | नया नष्ट, (त्रि. ) तिरोहित । छिपा हुआ । जिसका पता न हो । नष्टचेष्टता, (स्त्री.) संज्ञाशून्य । अचेत | बेहोशी । नष्टाग्नि, (पु. ) प्रमाद से अग्निहोत्र करना छोड़ने वाला | निरग्नि । मन्दाग्निरोगी । नऐन्दुकला, ( स्त्री. ) चतुर्दशी से मिली हुई मा नस्य, (न.) सूँघनी । नस्योत, (पुं.) नथा हुआ । बैल । नहि, (व्य.) निषेध | रोकना । नहिं । नहुप, (पुं.) चन्द्रवंश का एक राजा । सर्प विशेष | नहुषात्मज, (पुं.) नहुषपुत्र | राजा ययाति । ना, ( अव्य. ) देखो नहि । नाक, (पुं.) स्वर्ग | बड़े मुख का स्थान | नाकिन, ( पुं. ) देवता । स्वर्गवासी जीव । नाग, (पुं. ) फन और पूँछ वाले साँप | हाथी । बादल । नागकेसर । मोधा | वायु विशेष जिससे पेट में डकार आती है। नागदन्त, ( पुं. ) हाथीदाँत । नागपाश, (पुं.) वरुणदेव का एक अस्त्र | नागर, (त्रि. ) नगर का | विदग्ध | होशि- यार । नागरमोथा ।