पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/१८९

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

● दघ् दघ्. (क्रि.) मारना । विनष्ट करना । दण्ड, (न. ) लाठी | डण्डा | घोड़ा | सेना | साठ पल का कालविशेष भूमि का माप विशेष । सूर्य का अनुचर । राजाओं की चौथी नीति । दण्डका, (स्त्री.) दण्डक वन के अन्तर्गत जन- स्थान नामक स्थानविशेष | दण्डकारण्य, (न. ) दण्डक नामक राजा का देश जो शुक्र के शाप से वन हो गया था तीर्थ विशेष | दण्डधर, (पुं. ) यमराज राजा | कुम्हार | दण्डनायक, (पुं. ) कोतवाल | सिपाही । दण्डनीति, (स्त्री. ) नीतिविशेष । फौजदारी की श्राईन । चतुर्वेदीकोष । १६० दण्डपारुष्य, ( न. ) स्मृतिकथित श्रठारह प्रकार के झगड़ों में से एक राजाओं का दुर्व्यसनविशेष | दण्डवत् (पुं.) दण्ड ले जाने वाला। बड़ी सेना वाला। दण्ड की तरह सतर खड़ा होने वाला पसर कर प्रणाम करने वाला । दण्डादण्डि, ([अव्य.) लाठमलाठी | दण्डाहत, (न. ) माठा | तक्र | छाछ । दण्डिन्, (पुं. ) राजा । यमराज द्वारपाल । सूर्य के पास विचरने वाला । संन्यासी | चौथे आश्रम वाला । कनिविशेष | दप्त, (त्रि. ) दिया गया । रखा गया । छोड़ा गया। बारह प्रकार के पुत्रों में से एक | वैश्य की उपाधिविशेष । दत्तात्रेयी नामक भगवदवतारविशेष । दत्ताप्रदानिक, (न.) दी हुई वस्तु को पुनः ले लेने का झगड़ा नारदकथित व्यव हारभेद । दत्तात्मन्, (पुं.) पुत्रविशेष । दत्रिम, (त्रि.) दत्तक पुत्र | गोद आया लड़का । द, (कि. ) देना । धीरज बँधाना । दद्रु, ( पुं. ) दाद रोग ! कछुआ । दद्रुघ्न, ( पुं. ) दाद को दूर करने वाली दवा । दुगुण, (त्रि. ) दाद का रोगी । दद्रु, ( पुं.) दाद । दधू, (क्रि. ) देना | धारण करना । दधि, ( न.) दही । एक प्रकार का दूध का विकार | दधिकूचिका, ( स्री. ) गर्म दूध में खट्टा दही डाल कर जो एक पदार्थ तैयार किया जाता है। दधिसार, (पुं.) दही का सार । मक्खन । दधीचि, ( पुं. ) अथर्व मुनि का औरस पुत्र | मुनि जिसकी हड्डी से वृत्र दैत्य के मारने को वज्र बनाया गया था । दनु, ( स्त्री. ) कश्यपपत्नी । दक्ष प्रजापति की कन्या दानव माता राक्षसमाता । दैत्यमाता । दनुज, ( पुं. ) असुर दैत्य । दन्त, (पुं.) दाँत | दन्तक, (त्रि.) दातों में लगा हुआ । नागदन्त । दन्तकाष्ठ, (न. ) दतवन । मुखारी | दन्त- धावन । दन्तच्छद, (पुं. ) होंठ । दन्तधावन, (पुं.) खदिर और बकुल का पेड़ | दतौन । दतवन । दन्तपत्रक, (न. ) दाँत की तरह जिसके सफेद पत्र हो । कुन्दपुष्प । कुन्द्र का फूल | दन्तवक्र, ( पुं. ) बड़े बड़े दाँतों वाला। श्रीकृष्ण जी का विरोधी राजाविशेष | दन्तबीजक, (पुं.) अनार | दाडिम। दन्तालिका, (स्त्री.) लगाम । दन्तावल, (पुं. ) हाथो । दन्तिन्, (पुं.) दाँतों वाला । हाथी । दन्तुर, (त्रि.) ऊँचे दाँत वाला । नीची ऊँची जगह |