पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/१६०

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

चक्र चतुर्वेदीकोष । १६० चक्रवृद्धिं, ( श्री. ) सूद दर सूद व्याज पर व्याज । चक्रव्यूह, (पुं) युद्धक्षेत्र में शत्रु से लड़ने के लिये विशेष विधि से सेना खड़ा करना । चक्रा, (स्त्री. ) नागरमौथा । काकड़ासिंगी । चकाङ्ग, (पुं. ) रथ | गाड़ी | हंस | चक्रिन्, (पुं.) विष्णु । साँप | चकवा । कुम्हार । चुगलखोर । सूचक | तेली । चक्रवर्ती । अवनीपति । चक्र वाला । चक्रीवत् (पुं. ) सदा घूमने वाला । गधा | राजा विशेष । . चक्षु, चक्षण, ( (क्रि. ) कहना | छोड़ना | विचारना । कहना । बोलना । भूख बढ़ाने वाली एक प्रकार की चटनी | चक्षुस्, (न.) देखना । आँख । प्रकाश । चक्षुःश्रवस्, ( पुं. ) ऐसा जीव जो आँखों ही से सुनता हो अर्थात् साँप चक्षुष्य, (पुं.) सुरमा काजल | चङक्रमण, (न.) बहुत घूमना बार बार घूमना । चञ्चरी, ( स्त्री. ) भौरी । चञ्चल, (पुं. ) विषयी । वायु । चपल । अस्थिर | कामुक | चश्चा, (स्त्री.) चटाई । चौकी । घास की गुड़िया | चञ्चु, (पुं.) पक्षियों की चोंच चटू, (क्रि.) मारना | तोड़ना । फोड़ना । ढाकना । चटक, (पुं.) चिड़िया चटकाशिरस्, ( पुं. ) पिप्पलीमूल । मद्य । चटु, ( पुं.) प्रियवचन । व्रतियों का एक आसन | उदर । पेट । त्रि. ) चञ्चल । फुरतीला । बिजुली । चड्, (कि. ) क्रोध करना । Co 1. चर, (क्रि.) जाना | मारना । शब्द करना । देना । चणक, (पुं. ) चने । तृणभेद । एक मुनि का नाम जिसके वंश में चाणक्य का चतु, जन्म हुआ था । C चण्ड, ( पुं. ) इमली का वृक्ष । यमदूत | दैत्यविशेष | तीक्ष्ण । तेण । चण्डांशु, ( पुं. ) सूर्य । दिनकर | प्रभाकर | चण्डात्मक, (पुं. न. ) कुत्र्त्ती । छोटा कोट । चण्डाल, (पुं.) सङ्करवर्ण जिसका जन्म ब्राह्मण पिता और शूद्रा माता द्वारा हो । जातिविशेष । चण्डी, ( स्त्री. ) दुर्गा देवी । क्रोध वाली । सप्तशती में चण्डी देवी की कथा होने से उस पुस्तक का नाम ही चण्डी पड़ गया है। . चत्, (क्रि. ) माँगना | जाना । चतुःशाला, (स्त्री.) चौखण्डी । चार खण्ड का मकान । चतुर्, (त्रि. ) चार की गिनती । चार संख्या वाला चतुर, (पुं. ) हाथीखाना । काम में कुशल | दक्ष । आँखों के सामने । चालाक | चतुरङ्ग, ( न. ) जिसके चार अङ्ग हो । हाथी, घोड़ा, गाड़ी, पैदल इन चारों से सुसजित सेना | > चतुरश्र, (त्रि.) चतुष्कोण | चौकोना ! चार कोने वाला । ज्योतिष में लग्न से चौथा तथा आठवाँ स्थान | चतुरानन, (पुं.) चार मुख वाला । ब्रह्मा | चतुर्मुख । चतुर्थ, (त्रि.) चौथा । चतुर्थांश, चौथा भाग । चार भागों में से एक । चतुर्थी, (स्त्री.) चौथ तिथि । चतुर्दन्त, (पुं.) चार दाँत वाला | इन्द्र का ऐरावत नामक हाथी | n