पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/१३५

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

● कृत चतुर्वेदीकोष । १३५ कृत, ( न. ) सत्ययुग | पूरा । ( त्रि. ) किया गया । फल । विहित कृतक, (न.) बनावटी कृतकर्मा, (त्रि. ) निपुण । चतुर । शिक्षित | पुण्यात्मा । जो काम पूरा कर चुका कृतकृत्य, (. त्रि. ) कृतार्थ | धन्य । विद्वान् । जो काम पूरा कर चुका । कृतकोटि, ( पुं. ) एक मुनि का नाम । कृतक्षण, (त्रि. ) प्रतिज्ञा करने वाला । वादा करने वाला । जिसे अवकाश मिला हो । कृतघ्न, (त्रि.) किसी के किये उपकार को भूल जाने वाला । . कृतज्ञ, ( पुं. ) विष्णु । आत्मा । कुत्ता । ( त्रि. ) दूसरे के किये उपकार को जानने- मानने वाला । कृतज्ञता, (त्रि. ) दूसरे के किये उपकार को जानना और मानना । कृतदास (पुं.) पन्द्रह प्रकार के दासों में से एक प्रकार का दास । कृतधी, (त्रि.) उत्तम पण्डित । शास्त्राभ्यास से निर्मल अन्तःकरण वाला । • कृतनाश, (पुं. ) अपना नाश आप करने वाला । किये हुए का नाश । कृतमाल, ( पुं. ) कनैर का वृक्ष । कृतमाला, ( स्त्री. ) एक नदी | कृतवर्मा, ( पुं. ) एक क्षत्रिय । कृतविद्य, ( त्रि.) जिसने भली भाँति विद्या का अभ्यास किया हो । कृतवीर्य, (पुं. ) सहस्रबाहु अर्जुन का पिता । कृतवेदी, ( त्रि. ) कृतज्ञ । उपकार को मानने वाला | कृतस्वर, (पुं. ) सुवर्ण की खान । कृतहस्त, ( त्रि.) बाण चलाने में सिद्धहस्त । कृताकृत, (न. ) कार्य-कारण | किये गये और न किये गये कर्म | कृताञ्जलि ( त्रि. ) हाथ जोड़े हुए । लज्जा- वती लता । कृपा कृतात्मा, ( पुं. ) साफ़ हृदय बाल | शुद्धान्त:- करण । कृतात्यय, (पुं. ) कर्म का नाश । कृतान्त, (पुं. ) दैव । पाप | यमराज | कृताय, (पुं. ) पाँसा । कृतार्थ, (त्रि. ) जो काम कर चुका । जिसकी कामना पूर्ण हो गयी | कृतार्थता, ( स्त्री. ) सफलता | कृति, ( स्त्री. ) करतूत । पुरुष का उद्योग | २० अक्षर के चरण वाला एक छन्द | कृती, (त्रि. ) पण्डित । योग्य । जानकार | पुण्यात्मा | साधु । कृतार्थ कृप्त, (त्रि.) काटा गया । कृत्ति, (त्रि.) मृगछाल । खाल | भोजपत्र | कृत्तिका नक्षत्र | कृत्तिका, ( स्त्री. ) २७ नक्षत्रों में से एक नक्षत्र। कृत्तिकासुत, ( पुं. ) चन्द्रमा । कार्त्तिकेय । | कृत्तिवासा, ( पुं. ) चर्म ओढ़ने वाले । बाघ- म्बरधारी । शिव । कृत्य, ( न.) काम करने लायक | प्रयोजन | कृत्यवित्, (त्रि. ) कर्तव्य को जानने वाला | विधि का ज्ञाता | कृत्या, ( स्त्री. ) जादू टोना की देवता । कृत्रिम, (न. ) गोद लिया गया लड़का एक प्रकार का नमक । ( त्रि.) बनावटी | नक्रती । कृत्स्न, (न. ) जल । कोख । ( त्रि. ) सारा | सम्पूर्ण । कृत्स्नवित्, ( त्रि. ) सब जानने वाला । परमात्मा । कृन्तन, ( न. ) काटना । कृप, ( पुं. ) शरद्वान् के पुत्र और द्रोणाचार्य के साले । व्यासदेव । कृपण, (पुं. ) कीड़ा। दीन । सूम बुरा श्रछा ! मूर्ख । कृपा, (स्त्री.) दया । बदले की इच्छा न रख कर दूसरों पर अनुमँह |