पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/१२८

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

कुभ चतुर्वेदीकोष १२८ कुम्भटि, कुञ्झटिका, कुञ्झटी, (स्त्री.) कुहासा । नीहार | पाला। कुहर । कुञ्चन, (न.) कुटिलता | अनादर | नेत्ररोग कुञ्चि, ( पुं. ) कुटिल होना । आठ मूठ का नाम । कुश्चिक, (पुं. ) काला जीरा । मच्छी का भेद | कुञ्जी । ताली | बाँस की शाखा | रत्ती । कुञ्चित, (न. ) सिकुड़ा हुआ | तगर का फूल । कुञ्ज, (पुं. ) हाथी । ठोड़ी | लताओं से आच्छा- दित और बीच में खुला हुआ स्थान | लतागृह | लतावितान | हाथीदाँत । कुञ्जर, ) हाथी । कुञ्जरच्छाया, ( पुं. ) योगविशेष जो त्रयो- दशी के दिन मघा नक्षत्र के होने पर होता है । • कुञ्जराशन, ( पुं.) बड़ का वृक्ष । कुट्, (क्रि. ) तिरछा होना । कुटिल होना । कुट, ( पुं. ) धड़ा | दुर्ग । गढ़ । हथौड़ा | वृक्ष घर । पर्वत । कुटक, ( पुं. ) विना बाँस का हल | ( : ) खम्भा जिसमें मथानी की रस्सी लवेटी जाती है। ( पुं. ) छत्त | छप्पर | कुटङ्गकः, (पुं.) छोटा घर । झोपड़ी। कुटी । कुटपः, (पुं. ) कुडव । तौलविशेष | घर के समीप का बाग ऋषि । तपस्वी । कमल । कुटर:, (पुं.) देखो कुटकः । कुटरुः, (पुं. ) मुर्गा । स्त्रीमा । कुटलं, (न.) छत्त | छप्पर कुटि:, ( पुं ) शरीर | वृक्ष । कुटी । झोपड़ी । घुमाव । • कुटिरम्, ( न. ) झोपड़ी । कुटी । कुटिल, (त्रि.) टेढ़ा | धोखेबाज़ | कुटिलिका, ( स्त्री. ) चुपके चुपके जैसे शिकारी अपनी शिकार की ओर जाता है, जाना। लुहार की भट्ठी । कुटी, (स्त्री.) घुमाव । झोपड़ी । मुरा । मदिरा | कुटिनी | कुठिः कुटुङ्गकः, (पुं. ) बेलों अथवा लताओं से ति गृह या कुटी । किसी वृक्ष पर चढ़ी हुई बेल । लता । छप्पर । छत्त । झोपड़ी । खत्ती । कुटुनी, ( स्त्री. ) कुटनी । वह दुराचारिणी स्त्री जो अन्य स्त्रियों को चुपके चुपके व्यभि- चार के लिये अन्य पुरुषों के पास पहुँचावे | कुटुम्ब, ( न. ) गृहस्थी । पोष्यवर्ग । नाते- दार । सन्तान | कुट्टू, ( क्रि. ) काटना । विभक्त करना । पीसना । दोषारोपण करना । जलाना । बढ़ाना । कुट्टक, (पुं. ) अङ्गभेज जिसका वर्णन लाला- वती में दिया हुआ है । कुट्टनी, ( स्त्री. ) देखो कुटुनी । कुट्टमित, ( न. ) मित्र के साथ मिलने की इच्छा रहते हुए भी, न मानने के लिये हाथ हिलाना । विलासभेद । कुटमल, ( पुं. न. ) खिलने पर आई हुई कली । नरकविशेष | कुट्टारः, (पुं.) पहाड़ | सम्भोग विलास | ऊनी कम्बल | अकेलापन | कुट्टिम, ( पुं. ) छोटे पत्थरों से जड़ा हुआ | रत्नों की खान । अनार । कुटी । कुट्टिहारिका, ( स्त्री. ) दासी | टहलुनी । कुट्टीरः, ( पुं. ) पहाड़ी कुट्टीरकं, (न. ) झोपड़ी । कुठ्, (क्रि. ) घबराना । आलस्य करना । छुड़ाना । कुठः, ( पुं. ) वृक्ष । कुठाकु:, ( पुं. ) चिड़िया विशेष कुठाटङ्क:-का, ( पुं. स्त्री. ) कुल्हाड़ी | कुठार:-री, ( पुं. स्त्री. ) एक प्रकार की कुल्हाड़ी | वृक्ष । कुठारुः, ( पुं. ) वानर । पेड़ । शा बनाने वाला । कुठिः, (पुं. ) वृक्ष | पहाड़ | ·