पृष्ठम्:AshtavakraGitaSanskritHindi.djvu/९

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

२ अष्टावक्र-गीता भा० टी० स०

( १ ) हे प्रभो ! पुरुष आत्म-ज्ञान को कैसे प्राप्त
होता है ?
( २ ) संसार बंधन से कैसे मुक्त हो जाता है अर्थात्
___जन्म-मरणरूपी संसार से कैसे छूट जाता है ?
( ३ ) एवं वैराग्य को कैसे प्राप्त होता है ?
राजा का तात्पर्य यह था कि ऋषि वैराग्य के स्वरूप को,
उसके कारण को और उसके फल को; ज्ञान के स्वरूप को,
उसके कारण को, और उसके फल को ; मुक्ति के स्वरूप को,
उसके कारण को, और उसके भेद को मेरे प्रति विस्तार-
सहित कहें ॥ १ ॥
राजा के प्रश्नों को सुनकर अष्टावक्रजी ने अपने मन में
विचार किया कि संसार में चार प्रकार के पुरुष हैं। एक
ज्ञानी, दूसरा मुमुक्षु, तीसरा अज्ञानी, चौथा मूढ़ । चारों में
से राजा तो ज्ञानी नहीं है, क्योंकि जो संशय और विपर्यय से
रहित होता है और आत्मानन्द करके आनंदित होता है, वही
ज्ञानी होता है । परंतु राजा ऐसा नहीं है, किन्तु यह संशय
करके युक्त है।
एवं अज्ञानी भी नहीं है क्योंकि जो विपर्यय ज्ञान और
असंभावनादिकों करके युक्त होता है उसका नाम अज्ञानी
है, परंतु राजा ऐसा भी नहीं है। तथा जिसके-चित्त में
स्वर्गादिक फलों की कामनाएँ भरी हों, उसका नाम अज्ञानी
है, परन्तु राजा ऐसा भी नहीं है। .
यदि ऐसा होता, तो यज्ञादिक कर्मों के विषय में विचार
करता, सो तो इसने नहीं किया है । एवं मूढबुद्धिवाला भी
नहीं है, क्योंकि जो मूढ़बुद्धिवाला होता है, वह कभी भी