सामग्री पर जाएँ

पृष्ठम्:स्वराज्य सिद्धि.djvu/२८०

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

( ३ )

प्रकट कर दिया है जिसे जानने से ही सब जाननेका अन्त होता है, ऐसे विस्तार सहित समझाया है। मूल्य ॥-)

कौशल्य गीतावली भाग १-२-वेदान्त केसरी में श्राई हुई कविताओंका संग्रह । कविता रोचक सरल और ज्ञानके संस्कारों को प्रदीप्त करने वाली हैं। प्रत्येक भाग का मूल्य ।>)

वाक्य सुधा-वेदान्त ग्रन्थों में ज्ञान समाधिका वर्णन बहुत स्थान पर है परन्तु इसमें जैसा वर्णन है वैसा सूक्ष्म वर्णन और स्थान में कहीं नहीं मिलता । रहस्य पूर्ण विवेचन से भली प्रकार समझाया गया है। मूल्य १)

चर्पट पंजरिका–“भज गोविंदं भज गोविंद’ पद्य का विवे चन सहित भाषानुवाद् है। दृष्टांतों से रोचक है । समश्लोकी पद्य भी हैं। मूल्य १)

वेदान्त दीपिका-इस ग्रंथ में जिज्ञासु को स्वाभाविकता से होने वाली शंकाश्रों का अत्यन्त मार्मिकता से समाधान क्रिया गया है । मूल्य १॥)

मणि रन्न माला--अथवा प्रश्नोत्तरी, यह ग्रंथ शंकराचाये कृत है, भाषा पद्य और विवेचन है, सबके लिये ही हितकर है । पृष्ठ संख्या ५०६ सुंदर कपड़े की जिल्द मूल्य केवल २)

वेदान्त स्तोत्र संग्रह-श्रीमच्छङ्कराचार्य आदि के प्रतिभा शाली वेदांत के मुख्य २ चुने हुए ३२ स्तोत्रों का संग्रह किया गया है। मूल्य ।>)

वाक्य वृत्ति-शंकराचार्य के छोटे ग्रन्थों में यह प्रसिद्ध है। मूल्य ।)

व्यवस्थापक-वेदांत केसरी, बेलनगंज-आगरा ।