पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/२७०

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

महा चतुर्वेदीकोष | २७३' महागन्ध, (न.) हरिचन्दन । ( स्त्री. ) नागबला | महागुरु, ( पुं. ) माता पिता । आचार्य । दान की गयी कन्या का पति । महाग्रीव, (पुं. ) ऊँट महाङ्ग, (पुं.) ऊँट । गोक्षुरक । महाच्छाय, ( पुं. ) वट वृक्ष । महाजन, ( पुं. ) वेद के वाक्यों में विश्वास करने वाला पुरुष । आस्तिक । श्रेष्ठ पुरुष | महाज्यैष्ठी, ( स्त्री. ) विशेष लक्षण वाली जेठ मास की पूर्णिमा । महाढ्य, ( पुं. ) कदम्ब का पेड़ | बड़ा धनी । महातल, (न.) नीचे के लोकों में से पाँचवाँ पाताल | महातारा, ( स्त्री. ) जैनियों की देवी । महावीक्ष्ण, (स्त्री.) मिलावा । बहुत तेज | महातेजस्, (पुं.) पारा । अतितेजस्वी | कार्तिकेय | अग्नि । ? महात्मन्, (त्रि. ) बड़े आशय वाला । महादान, (न. ) बड़ा दान | महादेव, (पुं.) शिव । महाद्रुम, ( पं. ) अश्वत्थ वृक्ष । महाधन, ( पुं. ) सुवर्ण महाधातु, (पुं.) सोना महानदी, ( स्त्री. ) गङ्गा महानन्द; ( पुं. ) मोक्ष । माघ शुक्ला हमी । सुरा। अतिशय आनन्द । एक नदी । महामन्दि, ( पुं. ) कलियुग का अन्तिम भारतवर्षीय नरेश । महानवमी, ( श्री. ) आश्विन मास की शुक्ला नवमी । महानस, (न.) पाकस्थान रसोईघर । महानाटक, (न. ) हनुमन्नाटक नाटक विशेष । महानाद, ( पुं. ) बड़े शब्द वाला | हाथी । सिंह । बादल । ऊँट महानिद्रा, ( स्त्री. ) बड़ी नींद । मृत्यु | मौत | महा | महानिशा, ( स्त्री. ) रात्रि के मध्यभाग के दो प्रहर महानुभाव, (पुं. ) महाशय । बढ़े विचार चाला | महापथ, (पुं. ) बड़ा मार्ग | बड़ी सड़क । हिमालय के उत्तर स्वर्ग जाने का मार्ग । महापद्म, (पुं. ) नाग विशेष कुबेर का भण्डार। एक राजा | महापातक, (न. ) ब्रह्महत्या सुरापान, चोरी, गुर्वचनागमन और इन चारों के साथ मेल रखना - ये महापातक हैं। महापुराण, ( भ. ) सृष्टि आदि दश लक्षण युक्त व्यास रचित पुराण महापुरुष, (पुं.) सुरश्रेष्ठ । नारायण । महाप्रलय, (पुं.) ब्रह्मा के आयुष्य की समाप्ति में जब वे अपने रचे सब पदार्थों को विलीन करते हैं । घोर प्रलय । महाप्रसाद, ( पुं. ) जगन्नाथजी का प्रसाद | महाप्राण, (पुं.) द्रोण नामक एक काक | अक्षरोच्चारण का बाह्यप्रयत्न विशेष | महाफल, (पुं. ) बेल : ( बी. ) इन्द्र- वारुणी । महाबल, (पुं. ) बड़े बल वाला । वायु । बुद्ध | सीसा | महाभारत, ( पुं. न. ) संस्कृत का वेदव्यास रचित इतिहास का बड़ा अन्य इसमें १ लक्ष श्लोक हैं । इसका दूसरा नाम पञ्चम वेद भी है । महाभीता, ( स्त्री. ) छुईमुई | लज्जालु लता | बहुत डरी हुई। महाभूत, (न. ) पाँच तत्त्व - पृथिवी, जल, तेज, वायु और आकाश । महामनस्, (त्रि.) उदार । महाशय । महामात्र, (त्रि.) बहुत बड़ा । प्रधानामात्य | “मन्त्रे कर्मणि भूषायां वित्ते माने परिष्दे । मात्रा च महती यैषा महामात्रास्तु ते स्मृताः ॥ " हाथियों को आज्ञा देने वाला । महानत |