पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/१३७

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

केम चतुर्वेदकोष । १३७ जन्मपत्र के लग्न, चतुर्थ, सप्तम और दशम स्थान | केमद्रुम, ( पुं. ) ज्योतिष के अनुसार जन्म- काल में पड़ने वाला योगविशेष | केयूर, ( न. ) बाजूबंद । केरल, (पुं.) मलावार देश । पतित क्षत्रिय जातिविशेष । एक सम्प्रदाय | एक 'प्रश्न ' का ग्रन्थ केलि, ( पुं. ) कीदा। हँसी-मजाक | ( स्त्री.) पृथ्वी केलिकला, ( स्त्री. ) सरस्वती की वीणा । रति कला केवल, (त्रि.) एक | अकेला । सिर्फ । ज्ञान- भेद । शुद्ध । केश, (पुं.) बाल । वरुण देवता । केशकलाप, (पुं. ) केशकलाप । बालों का जूड़ा। केशपर्णी, ( स्त्री. ) लटजीरा । केशमार्जक, (न.) कंघा । केशर, (पुं.) सिंह के कन्धे पर की जटाएँ । वृक्षविशेष । घोड़े की गर्दन पर के बाल । सुपारी का पेड़ । केशरी, (पुं. ) सिंह । घोड़ा | तबूंज | हनुमान् 1 के पिता । केशव, (पुं.) विष्णु का नाम। जो ब्रह्मरुद्रा- दिकों पर दया करता हो । केशी दैत्य को मारने वाला श्रीकृष्ण । ( त्रि. ) जिसके केश अच्छे हों । सूर्य । केशवेश, (पुं. ) बालों की सजावट । चोटी बाँधना । केशिका, ( स्त्री.) सतावर | केशी, (पुं.) एक दैत्य | विष्णु । शेर | घोड़ा । केशिनिषूदन, ( पुं. ) केशी दैत्य को मारने वाले कृष्णचन्द्र | केसर, ( पुं. ) केसर । बकुल वृक्ष । सिंह और घोड़े के कन्धे के बाल । कसीस । सुवर्ण । कमल के फूल के भीतर की सुइयाँ । कोट केसरी, (पुं. ) सिंह घोड़ा । हनुमान् के पिता । कैकेयी, ( स्त्री. ) दशरथ की छोटी रानी | भरत की माता । कैटभ, ( पुं. ) एक दैत्य । कैटभारि, (पुं. ) विष्णु । कैटर्य, (पुं. ) कायफल | नीम | मदन वृक्ष | कैतव, ( न. ) कपट | छल । जुआ । वैदूर्य- मणि । धतूरे के फूल और फल । कैमुतिक, (पुं. ) एक प्रकार का न्याय । जैसे- " यूदि ऐसा न होता तो ऐसा होता " । कैरव, ( पुं. ) शत्रु | कपटी । ( न. ) कोका- बेली | कैरवी, (पुं. ) चन्द्रमा । ( स्त्री. ) चाँदनी । कैलास, (पुं.) चाँदी के रंग का पहाड़, जिस पर शिव और कुबेर जी रहते हैं । कैलासपति, ( पुं. ) महादेव । कुबेर । कैवर्त, ( पुं. ) मल्लाह | माँझी । कैवल्य, ( न. ) मुक्तिभेद । अकेले होना । कैशिकी, ( स्त्री. ) नाट्यशास्त्र की एक वृत्ति । कैशोर, (न. ) किशोर अवस्था, जो दस से पन्द्रह वर्ष तक रहती है । कोक, ( पुं. ) चकवा पक्षी । भेड़िया- खजूर का वृक्ष । मेंढक । कामशास्त्र का ग्रंथ । कोकनद, ( न. ) लाल कमल । कोकबन्धु, ( पुं. ) सूर्य । कोकाह, (पुं. ) सफेद घोड़ा । कोकिल-ला, (पुं. स्त्री. ) कोयल । कोकिलाक्ष, ( पुं. ) तालमखाना । कोकिलावास, (पुं.) चाम का पेड़ | कोङ्कण, (पुं. ) देशविशेष, सह्य पर्वत और समुद्र के बीच की भूमि । कोच, (पुं. ) एक वर्णसंकर जाति । एक देश । कोट, (पुं.) गढ़ | कोट । कुटिलता । कोटर, ( पुं. ) वृक्ष का बड़ा छेद । समूह । कुटी । कोटरा, (स्त्री.) बाल मह । बाणासुर की माता ।