बनाया और जंघा में छुरी से काट कर रक्त निकाला और, उस दोनों में रखा
और तिनके से दूसरे पत्ते पर रक्त से एक श्लोक लिख कर वत्स से कहा-
'महाभाग, इस पत्र को राजा को दे देना । और राजाज्ञा का पालन करो।
ततो वत्सराजस्यानुजो भ्राता भोजस्य प्राणपरित्यागसमये दोप्य- मानमुखश्रियसबलोक्य प्राह-
"एक एव सुहृद्धर्मो निधनेऽप्यनुयाति यः .
शरीरेण समं नाशं सर्वमन्यत्तु गच्छति ॥ ३२॥
न ततो हि संहायार्थे माता भार्या च तिष्ठति।
न पुत्रभित्रौ न ज्ञातिधर्मस्तिष्ठति केवलः ।। ३३ ॥
बलवानप्यशक्तोऽसौ धनवानपि निर्धनः ।
श्रुतवानपि मूर्खश्च यो धर्मविमुखो जनः ॥ ३४ ॥
इहैव न कत्र्याधेचिकित्सा न करोति यः ।।
गत्वा निरौषधस्थानं स रोगी किं करिष्यति ।। ३५ ।।
जरां मृत्यु भयं व्याधि यो जानाति स पण्डितः ।
स्वस्थस्तिष्ठन्निषीदेद्वा स्वपेद्वा केनचिद्धसेत् ।। ३६ ॥
तुल्यजातिवयोरूपान् हृतान् पश्यति मृत्युना ।
नहि तत्रास्ति ते त्रासो बज्रवद्धृदयं तव' । ३७ ।। इति ।
इसके बाद प्राणत्यागने का समय उपस्थित होने पर भोज के देदीप्यमान मुख की शोभा को देखकर वत्सराज का छोटा भाई वोला-
धर्म ही एक मित्र है, जो मरजाने पर भी अनुगमन करता है; और सब तो शरीर के विनाश के साथ ही नाश को प्राप्त हो जाता है।
उस समय सहायता के निमित्त न माता ठहरती है, न पत्नी, न पुत्र, न मित्र; न कोई नातेदार; केवल धर्म ही ठहरता है।
जो मनुष्य वर्म से विमुख है, वह बलवान् होने पर भी शक्तिहीन है; धनी होने पर भी निर्धन है और शास्त्रज्ञ होने पर भी मूर्ख है।
जो इस लोक में ही नरक के रोग (पाप) की चिकित्सा नहीं करता, औपवहीन स्थान (परलोक ) में पहुँच कर वह रोगी-क्या करेगा? जो बुढ़ापा, मृत्यु, भय और रोग को . जानता है, वह पंडित है। वह