पृष्ठम्:चतुर्वेदी संस्कृत-हिन्दी शब्दकोष.djvu/९

विकिस्रोतः तः
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति

. तुर्वेदीकोष । ८ अग्निशाला, (स्त्री.) अग्निगृह | अग्निशरण | अग्निष्टोमः, ( पुं. ) यज्ञविशेष | अग्निष्टोम नामक यज्ञ के ग्रन्थ । अग्निष्वात्त:, (पुं.) दिष्यपितर । नित्यपितर । क्रियाशक्ति के अधिष्ठाता । अग्निहोत्रम्, (न. ) यज्ञविशेष | अग्न्याधान । सायंकाल और प्रातःकाल नियम से किये जाने वाले कर्म । अग्निहोत्री, (पुं. ) अग्निहोत्रयुक्त | अग्निहोत्र करनेवाला । क्रान्यकुब्ज ब्राह्मणों का एक भेद । अग्नीध्रः, (पुं.) ऋत्विग्विशेष । जिसका वरण धन के द्वारा होता है उसका काम अग्नि की रक्षा करना है । अग्नीषोमीयम्, ( न. ) अग्निसोम नामक यज्ञ की हवि । यज्ञविशेष । जिसके देवता अग्नि और सोम हों । अग्न्याधानम्, ( न. ) श्रौताग्निसंस्कार | अग्निहोत्र | अग्निरक्षण | अग्निग्रहण | अग्न्युत्पातः, (पुं.) उल्कापात श्रादि प्राकृतिक विकार, आग का लगना । मन्त्र आदि के द्वारा अग्नि की दाहकशक्ति का नाश । 9 अग्न्युपस्थान, (त्रि. ) अग्नि का उपस्थान | मन्त्रविशेष | जिनसे अग्नि की स्तुति और स्थापन किया जाता है । अ, ( नं.) परिमाण विशेष | सोलह माशे का परिमाण । आलम्बन | समूह | वृक्ष का अग्रभाग । प्रान्त । भिक्षा विशेष । चारभास | प्रधान | अधिक । प्रथम | अप्रकाय, ( न. पुं. ) देह का पूर्वभाग | अग्रगः, (त्रि.) सेवक । नौकर | भृत्य | आगे चलनेवाला । अग्रगण्य, (त्रि. ) प्रधान । मुख्य | आगे गिनाया जानेवाला । अप्रगामी, (त्रि. ) आगे चलनेवाला । प्रधान । अग्रजः, (पुं.) बड़ा भाई । ब्राह्मण । . श्रप्र. अग्रजङ्घा ( श्री.) जा का प्रभाग | छोटी जाँघ । अग्रजन्मा, (पुं. ) बड़ा भाई । ब्राह्मण । ज्येष्ठ | अप्रजाति, १ पुं. ) ब्राह्मण । श्रेष्ठ जाति । अग्रजह्वा (स्त्री.) जीभंकी नोक । अग्रणीः, (त्रि.) श्रेष्ठ | स्वामी | प्रधानू । | मुखिया | अग्रतः, (अ.) पूर्वभाग | आगे आगे की श्रोर । अग्रतःसर, (त्रि. ) अगुआ । इखिया | आगे जानेवाला । अग्रदानी, (पुं. ) प्रेतनिमित्तक दान लेने वाला | महापात्र | ब्राह्मण । अनख, (न. पुं. ) नखका प्रभाग । अग्रनासिका, ( स्त्री.) नाक का अग्रभाग, नाक की नोक । अग्रपर्णी, (श्री. ) श्रालकुशी नामक वृक्ष । अग्रभाग, ( पुं. ) श्राद्ध यादि में पहले ● निकाला हुआ द्रव्य | आगे का भाग | अग्रभुक्, (त्रि.) देवता और पितर को बिना दिये खानेवाला । पेटू | पेट पालनेवाला । श्रग्रमांसम्, (न. ) हृदय के मध्यका मांस । प्रधान मांस, रोगविशेष | अप्रमुख, (न.) मुख का अप्रभाग । श्रग्रयाणम्, (न.) अप्रगामी । आगे चलना। सेनाविशेष, नासीर । अझयायी, (त्रि.) अग्रेसर | आगे चलनेवाला । अग्रलोहिता, (स्त्री.) जिसका प्रभाग लाल वर्ण का होता है । चिल्ली नामक एक प्रकार का शाक । अग्रसन्धानी, (स्त्री. ) कर्मविपाक । प्राणियों के पूर्वजन्म का शुभाशुभसूचक ग्रन्थ । (त्रि.) आगेही से जान लेमेवाला, यमपट्टिका, यम का पश्चाङ्ग । अग्रसन्ध्या ( स्त्री. ) सन्ध्या का पूर्व समय, पहली सन्ध्या, प्रातः सन्ध्या । .